मैंने किसी से मारपीट नहीं की: पूर्व विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा

 


जयपुर , 11 मार्च (हि.स.)। आरएएस अधिकारी के साथ मारपीट के आरोपों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी रहे लोकेश शर्मा ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आरएएस अधिकारी से मारपीट से जुड़े इस मामले को लेकर कहा कि मैंने कोई मारपीट नहीं की और मेरा इस मामले से कोई संबंध नहीं है।

लोकेश शर्मा ने बताया कि घटना मेरे मकान के सामने हुई। यहां पर शिकायतकर्ता की मेरे छोटे भाई से गाड़ी पार्किंग को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी। वहीं आरएएस अधिकारी से मारपीट को लेकर लोकेश शर्मा ने यह भी कहा कि मेरी जानकारी में आया है कि शिकायतकर्ता आरएएस अधिकारी नहीं होकर, अलायड सर्विसेज से जुड़ा हुआ है। मेरे भाई और शिकायतकर्ता में हुई कहासुनी के बाद दोनों पक्षों की ओर से महेश नगर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया।

लोकेश शर्मा ने स्पष्ट करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता की ओर से लिखवाई गई एफआईआर में मकान संख्या 104, भगवती नगर प्रथम लोकेश शर्मा का बताया गया है, लेकिन मारपीट लोकेश शर्मा ने की, ऐसा कहीं नहीं था। इसके बावजूद मीडिया में जितनी भी खबरें दिखाई गईं, उनमें मेरे द्वारा शिकायतकर्ता से मारपीट किए जाने की बात कही गई। इसके अलावा जिन दोनों पक्षों में आपस में विवाद हुआ, उन दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई, जिनमें एक पक्ष भूराराम और दूसरा पक्ष विकास शर्मा हैं, जिन्होंने सोमवार को एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज करवाई गई एफआईआर पर भविष्य में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं चाहते हुए थाने में राजीनामा भी प्रस्तुत कर दिया। लोकेश शर्मा ने अपनी नाराजगी जताई कि मीडिया ने मामले में उनका पक्ष जाने बगैर ही खबर छाप दी। बेहतर होता कि मीडिया पहले मेरा पक्ष सुनता और उसके बाद खबर छापता। ।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप