हिंदुस्तान जिंक ने ग्रीन लॉजिस्टिक्स के लिए इनलैंड ईवी ग्रीन सर्विसेज के साथ की साझेदारी

 


उदयपुर, 14 दिसंबर (हि.स.)। वेदांता समूह की सस्टेनेबल खनन और धातु उत्पादन में अग्रणी कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने इनलैंड ईवी ग्रीन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ इलेक्ट्रिक वाहन ईवी ट्रकों के उपयोग के लिए साझेदारी कर शुरुआत की है। भारतीय परिस्थितियों के अनुरूप निर्मित किए गए इन ट्रकों में प्रत्येक की क्षमता 55 टन है, साथ ही प्रभावशाली चार्जिंग क्षमता भी है, जो केवल 90 मिनट में 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक है। मुरुगप्पा समूह के ईवी उद्यम, आईपीएल टेक इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड से प्राप्त, इन विश्वसनीय ईवी ट्रकों ने पहले ही भारतीय सड़कों पर 2 वर्षों से अधिक के सफल संचालन के साथ अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया है।

यह पहल 2050 तक शुद्ध-शून्य कार्बन उत्सर्जन प्राप्त करने के लिए हिन्दुस्तान जिंक की प्रतिबद्धता को मजबूत करेगी। बल्कि पूर्ण स्कोप 1 और 2 जीएचजी उत्सर्जन के 50 प्रतिशत को कम करने और अतिरिक्त 25 प्रतिशत की कमी के लिए उनके विज्ञान आधारित आधार वित्त वर्ष 2020 की तुलना में वित्त वर्ष 2030 तक पूर्ण स्कोप 3 जीएचजी लक्ष्य पहल (एसबीटीआई) द्वारा अनुमोदित उद्देश्यों के साथ आसानी से प्राप्त करता है।

ईवी वाहनों को हिंदुस्तान जिंक की चेयरपर्सन, प्रिया अग्रवाल हेब्बर, वेदांता के डिस्प्ले एवं सेमीकंडक्टर बिजनेस के मैनेजिंग डायरेक्टर आकर्ष हेब्बर, इनलैंड ईवी ग्रीन सर्विसेज के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीण सोमानी एवं आईपीएल टेक इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग दुबे ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर हिंदुस्तान जिंक की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेब्बर ने कहा कि खनन उद्योग को डीकार्बाेनाइजिंग करने की दिशा में जिंक के प्रयास सभी के लिए उदाहरण बनेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/संदीप