नगर निगम ग्रेटर की टीम ने किया सेन्ट्रल जीटी स्थित हाउस ऑफ डेथ गेंमिग जोन सीज
जयपुर, 27 मई (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देश पर अग्निशमन शाखा की टीम ने सोमवार को अग्निशमन सुरक्षा की दृष्टि से गेंमिग जोनों के औचक निरीक्षण की कार्यवाही की गई। इनमें जीटी सेन्ट्रल स्थित हाउस ऑफ डेथ पर सीज की कार्यवाही की गई। जीटी सेन्ट्रल स्थित हाउस ऑफ डेथ गेंमिग जोन पर टीम ने एंन्ट्री, एग्जिट, फायर एनओसी है या नहीं अग्निशमन उपकरण काम कर रहे है या नहीं सहित बिन्दुओं पर बारीकी से जांच की साथ ही अग्निशमन सुरक्षा के मानकों को भी परखा गया। गेम जोन में प्लाईवुड, कपड़ा, प्लास्टिक, रबड़ आदि के साथ ज्वलनशील पदार्थ का भी उपयोग किया जा रहा था। इसके साथ ही सुरक्षा उपकरणों में भी कमी पाई गई। टीम ने अग्निशमन यंत्र की भी जांच की गई। जिससे भी दुरूस्त नहीं पाया गया।
आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने बताया कि जीवन महत्वपूर्ण है इसलिए अग्निशमन सुरक्षा के सभी मानकों को ध्यान में रखकर गेंमिग जोन का संचालन किया जाना आवश्यक है अग्निशमन सुरक्षा के मानकों का उल्लंघन करने पर गेंमिग जोन पर सीज की कार्यवाही की जायेगी। आगामी दिनों में भी निरन्तर गेंमिग जोनों का औचक निरीक्षण किया जायेगा और अग्निशमन सुरक्षा के मानकों को परखा जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर