हॉस्पिटल केयर टेकर प्रतियोगी परीक्षा: पात्रता जांच में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर

 


अजमेर, 30 मई(हि.स)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा हॉस्पिटल केयर टेकर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत 7 मई 2024 को जारी की गई अतिरिक्त विचारित सूची में सम्मिलित, किंतु काउंसलिंग 20 एवं 21 मई 2024 में अनुपस्थित रहे 16 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। इन अभ्यर्थियों को 4 जून 2024 को प्रातः 9.30 बजे आयोग कार्यालय में आवश्यक रूप से पात्रता जांच के लिए उपस्थित होना होगा। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षा के तहत पात्रता जांच के लिए 11 अक्टूबर 2023 को विचारित सूची जारी की गई थी। इसमें अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों के अधिक संख्या में अपात्र पाए जाने के कारण 82 अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से विचारित सूची में सम्मिलित किया गया था। इन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आयोजन 20 एवं 21 मई 2024 को निर्धारित कार्यक्रमानुसार आयोग कार्यालय में किया गया। इस दौरान अनुपस्थित रहे 16 अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा पात्रता जांच का अंतिम अवसर दिया गया है। इस अवसर पर भी अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी एवं परिणाम के लिए विचारित नहीं किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप