परिक्रमा करने वालों का नहीं, निष्ठावान कार्यकर्ता का होगा सम्मान - बाबूलाल खराड़ी

 


उदयपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। उदयपुर जिले के झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र से विधायक बाबूलाल खराड़ी के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार उदयपुर आने पर सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उनके स्वागत में आयोजित अभिनंदन समारोह में उन्होंने कहा कि परिक्रमा करने वालों का नहीं, निष्ठावान कार्यकर्ता का सम्मान होगा।

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुंदर सिंह भंडारी व अन्य नेताओं का स्मरण करते हुए कहा कि राज में आने का उन्हें पता नहीं था, मगर उन्होंने अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ समय अपनी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए लगाया। भारतीय जनता पार्टी का यह विशाल वटवृक्ष जो आज हमें दिख रहा है, यह सब पार्टी के महापुरुषों के त्याग और तपस्या का ही परिणाम है कि आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में प्रतिष्ठित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी पारी में भारत विश्व की तीसरी बड़ी शक्ति बनेगा। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हो रही है, यहां हम कभी कल्पना नहीं कर सकते कि इतनी जल्दी हमारे रामलला को भव्य मंदिर में विराजमान कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कटारिया की कमी को किसी भी कीमत पर कार्यकर्ताओं को महसूस नहीं होने देंगे। ईमानदारी से कार्य करें, हम आपकी ढाल बनकर खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो सपने उन्होंने हमारे नगर, हमारे जिले और हमारे प्रदेश के लिए देखे थे, उन सब को पूरा करने का 100 प्रतिशत प्रयास कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की आकांक्षा और आशाओं का सम्मान करेंगे, परंतु परिक्रमा करने वाले कार्यकर्ताओं से दूरी बनाकर रखेंगे। जो कार्यकर्ता सदैव पार्टी हित की बात करता आया है, उनके कार्य को प्राथमिकता से करेंगे। संगठन के सभी छोटे-बड़े जिम्मेदार पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से राय मशविरा करके ही कोई कार्य करेंगे।

भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गुणवंत सिंह झाला, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया, शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, शहर जिला प्रभारी बंशीलाल खटीक, देहात सह प्रभारी महेश शर्मा, भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भवंर सिंह पवार, विधायक ताराचंद जैन अमृतलाल मीणा, उदयलाल डांगी आदि उपस्थित थे।

मीडिया प्रभारी अग्रवाल ने बताया कि इससे पूर्व हवाई अड्डे से बाबूलाल खराड़ी सर्वप्रथम घाटा वाला माताजी पहुंचे और वहां चामुंडा माताजी के दर्शन किए। तत्पश्चात सीधे एकलिंगनाथ पहुंचकर मेवाड़नाथ के दर्शन किए। वहां से कोर्ट चौराहा पहुंचकर संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर सूरजपोल स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा स्थल पर पहुंचे।

खराड़ी उदयपुर शहर से झाड़ोल-कोटड़ा अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हुए। वहां पहुंचने तक जगह-जगह उनका स्वागत हुआ। विभिन्न समाजों की ओर से उन्हें फलों और मिठाई से भी तौला गया। भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने देवला, मेरपुर, सुलाव,जुड़ा और कोटड़ा क़स्बे में डीजे बाजे के साथ फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं।

यह आजादी के बाद पहला अवसर है जब झाड़ोल-कोटड़ा विधानसभा क्षेत्र से कोई कैबिनेट मंत्री बना है। इससे भी कोटड़ावासियों में खुशी की लहर है। कोटड़ा के माताजी मंदिर परिसर में जैन समाज के अध्यक्ष राजेंद्र कोठारी ने खराड़ी को बूंदी की मिठाई से तौला और ग्रामीणों का मुंह मीठा कराया। कोटड़ा के राशन डीलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष अब्दुल जब्बार ने उन्हें संतरे से तौला। जनता का उत्साह एवं समर्थन देख खराड़ी ने कोटड़ा की धरती को झुककर नमन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/ईश्वर