पहली बार चल मतदान दल कार्य करेगा, प्रशिक्षण को गम्भीरता से लें: जिला निर्वाचन अधिकारी
भरतपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा आम चुनाव 2023 में कराये जाने वाली होम वोटिंग मतदान दलों के माइक्रो ऑब्जर्वर, पीआरओ, पीओ फर्स्ट तथा वीडियोग्राफरों का प्रथम प्रशिक्षण शनिवार को मास्टर आदित्येन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में 185 माइक्रो ऑब्जर्वरों, 185 पीआरओ एवं 185 पीओ फर्स्ट तथा वीडियोग्राफरों ने भाग लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबन्धु ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा पहली बार 80 से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों के लिए होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की है। इसमें नियुक्त मतदान दल के सभी कार्मिक निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए चुनाव आयोग की मंशानुरूप अपनी ड्यूटियों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि होम वोटिंग के दौरान सभी अधिकारियों को निष्पक्षता के साथ कार्य करना है, पुलिस एवं सुरक्षा दलों का पर्याप्त जाब्ता साथ में तैनात रहेगा। उन्होंने कहा कि पहली बार मतदान के चिन्हित वरिष्ठ व दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर वोट डालने की सुविधा प्रदान की जायेगी, इसमें पूरी सावधानी के साथ कर्त्तव्यों का निर्वहन करें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार ने होम वोटिंग के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि होम वोटिंग में नियुक्त मतदान पार्टी को निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही पूरी प्रक्रिया को सम्पन्न कराना है।
प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी सुनील आर्य ने बताया कि प्रशिक्षण में भाग ले रहे सभी माइक्रो ऑब्जर्वर, पीआरओ, पीओ फर्स्ट तथा वीडियोग्राफरों को चुनाव आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशों के बारे में बारीकी से जानकारी देकर उनकी शंकाओं का समाधान भी किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनुराधा/संदीप