राज विस चुनाव: गृहमंत्री शाह 16 को टोंक और राजसमंद-अजमेर में 18 को बूंदी की विधानसभाओं में करेंगे प्रचार
Nov 13, 2023, 18:01 IST
जयपुर, 13 नवंबर (हि.स.)। भाजपा की ओर से स्टार प्रचारकों ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली हैं। इस कड़ी में गृहमंत्री अमित शाह 16 नवंबर को टोंक जिले की देवली विधानसभा और राजसमंद के कुंभलगढ़ और भीम विधानसभा क्षेत्रों में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं 18 नवंबर को बूंदी की हिंडोली विधानसभा और अजमेर जिले की मसूदा विधानसभा और नसीराबाद विधानसभा में होने वाली विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे अजमेर में होने वाले रोड-शो में भी भाग लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप