गृहमंत्री अमित शाह 14 अप्रैल को आएंगे बीकानेर
बीकानेर, 11 अप्रैल (हि.स.)। गृहमंत्री अमित शाह 14 अप्रैल को बीकानेर आएंगे। वे यहां लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
मीडियाकर्मियों से जुड़े बीजेपी नेता मनीष सोनी ने बताया कि 14 अप्रैल को रेलवे स्टेडियम में अमित शाह की मीटिंग होगी। शाह की जनसभा पहले डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में होनी थी लेकिन वहां की स्वीकृति नहीं मिलने के कारण इसे रेलवे स्टेडियम में शिफ्ट किया गया है। इस सभा में बीकानेर लोकसभा की आठों विधानसभा से भारी भीड़ एकत्र करने का लक्ष्य तय किया गया है। शाह के साथ कुछ अन्य वरिष्ठ नेता भी बीकानेर आ सकते हैं। कार्यक्रम के संयोजक मोहन सुराणा व सह संयोजक संवाई सिंह तंवर, गोपाल अग्रवाल को नियुक्त किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप