गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर आएंगे राजस्थान

 


जयपुर, 6 नवंबर (हि.स.)। गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को राजस्थान आएंगे। इस दौरान अमित शाह मंगलवार सुबह 11ः15 बजे नावां विधानसभा के कुचामन में हेलीकॉप्टर से पहुंचेगे और सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे मकराना में दोपहर एक बजे जनसभा को संबोधित करेंगे और परबतसर के बिदियाद में दोहपर ढ़ाई बजेे एक चौपाल सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद गृहमंत्री शाह साढ़े तीन बजे परबतसर विधानसभा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों सहित विधायक प्रत्याशी मौजूद रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर