पंचायतीराज एवं नगरीय निकाय उपचुनाव: मतदान के दिन निर्वाचन क्षेत्रों में अवकाश घोषित
Jan 2, 2024, 18:47 IST
जयपुर, 2 जनवरी (हि.स.)। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर पंचायतीराज संस्थाओं एवं नगरीय निकायों के आगामी उपचुनाव के दौरान मतदान दिवस 10 जनवरी को संबंधित क्षेत्रों में (मतदान होने की स्थिति में) परक्राम्य अवकाश घोषित किया है।
इस संबंध में वित्त (मार्गोपाय) विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार प्रदेश के संबंधित नगरीय निकायों एवं पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित कार्यालयों में मतदान दिवस (10 जनवरी) को अवकाश रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर