हिंदू समाज वीरों का समाज,पूरे विश्व में हिंदुओं ने लहराया परचम: समदर्शी

 




जयपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। सांगानेर—प्रताप नगर सेक्टर 5 के एलबीएस प्रांगण में विराट हिंदू समिति के तत्वावधान में एक विशाल सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयुक्त संयोजक रविंद्र शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में देश भर में लगभग एक लाख हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जा रहे हैं। इसी क्रम में सांगानेर महानगर क्षेत्र के 48 बस्तियों में 48 स्थानों पर सम्मेलन किए गए हैं। इनमें प्रताप नगर प्रमुख केंद्र के रूप में सामने आया, जहां हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित कलश यात्रा गणेश मंदिर, बम्बाला हनुमान मंदिर एवं प्रतापेश्वर महादेव मंदिर से बैंड बाजे के साथ महिलाओं ने भक्ति भाव नृत्य करते हुए निकाली।

तीनों दिशाओं से निकली कलश यात्राओं का संगम वीएस आई स्कूल पर हुआ, जहां समाजसेवियों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। वहां का दृश्य अत्यंत मनोहारी रहा, जैसे तीनों पवित्र नदियां एक साथ आकर संगम बन रही हो, इस मौके पर जय घोष, भजन कीर्तन एवं पारंपरिक नृत्य ने पूरे वातावरण को भक्ति रस से भर दिया। इस अवसर पर कलश यात्रा में राम-सीता के साथ हनुमान एवं भारत माता की सजीव झांकियां श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रही।

सभा को संघ के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के घुमंतू के प्रांतीय प्रमुख महेंद्र सिंह राजावत, अक्षय पत्र के प्रमुख स्वामी और साध्वी ऋतंभरा की शिक्षा शिक्षा और पीठ की संस्थापिका दीदी समदर्शी ने अपने ओजस्वी भाषण से सम्बोधित किया। इस अवसर पर संघ के प्रमुख महेंद्र सिंह ने कहा कि संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश भर में लाखों हिंदू सम्मेलन किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक समर सत्ता, एकता, शिक्षा एवं सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम की प्रमुख वक्ता समदर्शी ने कहा कि हिंदू समाज वीरों का समाज रहा है, पूरे विश्व में हिंदुओं ने परचम लहराया है। धीरे-धीरे समाज में विकृति होने के कारण समाज में विघटन की स्थिति हुई, और 1947 में धर्म के आधार पर देश का विभाजन हुआ, जो एक भीषण त्रासदी थी। एक और विभाजन के लिए यह तैयारी की जा रही है तथा दूसरी ओर हिंदू समाज हम दो, हमारे दो पर लगा हुआ था। आज भी ज़्यादातर लोग एक बच्चा पैदा कर रहे हैं, जबकि अन्य समाजों में जनसंख्या बढ़ाने के आधार पर देश पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में सभी माताएं बहनों से अनुरोध है कि जनसंख्या जिहाद, जमीन का जिहाद, लव जिहाद आदि के द्वारा हिंदू समाज पर आक्रमण किया जा रहा हैं। ऐसे में हिंदू समाज को इन सब का जवाब देना होगा। कल से मां दुर्गा के गुप्त नवरात्र हैं। मां दुर्गा के सभी हाथों में कुछ ना कुछ है, ऐसे में हमें भी अपनी सुरक्षा के लिए कुछ ना कुछ घरों में उपाय करने होंगे।

इस अवसर पर संघ चालक इंद्रमल दानोदिया, विभाग सह-कार्यवाहक उत्तम, प्रताप नगर डेवलपमेंट समिति के अध्यक्ष बलवीर, महिला मंडल अध्यक्ष जय श्री सहित विभिन्न समाज सेवा के छेत्र में कार्य करने वाले वरिष्ठ नागरिकों, मेघावी छात्रों, वीर माताओं सहित देश-विदेश में क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को मंच पर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में अक्षय पत्र के प्रभु सिद्ध स्वरूप दास ने धन्यवाद के साथ आशीर्वाद वचन दिए और सभी को राम, कृष्णा नाम के महामंत्र को जपने का मार्ग बताया। इस अवसर पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। कार्यक्रम में प्रताप नगर एवं आसपास के क्षेत्र की प्रमुख मातृ-शक्तियों और पुरुषों ने भारी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम में अंत में कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसादी वितरित की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश