हिन्दू सेवा मण्डल : 100वां स्थापना दिवस भक्ति संध्या के साथ सम्पन्न
जोधपुर, 2 मई (हि.स.)। 99 वर्षों से मानव मात्र की सेवा में समर्पित हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर का 100वां स्थापना दिवस समारोह बुधवार रात में घण्टाघर प्रागण में रंगारंग भक्ति संध्या के साथ संपन्न हो गया।
हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर के प्रधानमंत्री विष्णुचन्द्र प्रजापत ने बताया कि हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर की स्थापना 1925 को हुई थी तब से लेकर आज दिन तक 99 वर्षों से मानव मात्र की सेवा में सर्पित रहते हुए सेवा कार्य करता आ रहा है। घण्टाघर के प्रांगण में हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर का 100 वां स्थापना दिवस समारोह बड़ा धूमधाम के साथ मनाया गया।
भजन गायिका गीता मेवाडा द्वारा गणपति महाराज को समर्पित भजन प्रस्तुत किया गया। रामकिशोर दाधीच ने बालाजी को समर्पित भजन प्रस्तुत किया। महेन्द्रसिंह पंवार एवं गीता मेवाडा ने सयुक्त श्री कृष्ण आधारित भजन पर श्याम जोधपुर एण्ड पार्टी द्वारा मनमोहक सुन्दर राधा कृष्ण की झाकी प्रस्तुत की।
जुगल परिहार ने खटुश्याम पर आधारित भजन की प्रस्तुति दी। जगदीश प्रजापत द्वारा हास्य एवं भजन से श्रोताओं का मंत्रमुग्ध कर दिया। वही दीपक त्रिपुरारी एण्ड पाटी द्वारा भगवान शंकर पर आधारित नृत्य नाटिका के रूप में भस्म व त्रिपुरारी नृत्य कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप