राज्यपाल मिश्र मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव को शपथ दिलाएंगे
जयपुर, 5 फ़रवरी (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र 6 फरवरी, मंगलवार को राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव को शपथ दिलाएंगे।
राजभवन में सांय चार बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।
इससे पूर्व शुक्रवार दो फरवरी को केन्द्र सरकार के विधि व न्याय विभाग ने एक आदेश जारी कर जस्टिस एमएम श्रीवास्तव को राजस्थान हाईकोर्ट के सीजे पद पर नियुक्त किया था। सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई डीवाई चन्द्रचूड की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने दिसंबर महीने में सीजे पद पर नियुक्ति के लिए जस्टिस श्रीवास्तव के नाम की अनुशंसा की थी। राजस्थान हाईकोर्ट में सीजे का पद पूर्व सीजे जस्टिस एजी मसीह के सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त होने के बाद से खाली चल रहा था और श्रीवास्तव ही एक्टिंग सीजे का कार्यभार संभाल रहे थे। जस्टिस एमएम श्रीवास्तव 18 अक्टूबर 2021 को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से राजस्थान हाईकोर्ट में ट्रांसफर होकर नियुक्त हुए थे।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर