विक्षोभ से सहमा पारा : राजस्थान में गर्मी के तेवर नरम, 14 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

 


जयपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान में कल से मौसम बदला हुआ है। पश्चिमी राजस्थान के जिलों में तेज गर्मी रही। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के जिलों में बादल छाए और हल्की बारिश हुई। बाड़मेर और जैसलमेर में कल सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। यहां पारा सीजन में पहली बार 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। अलवर, जयपुर, चूरू समेत कुछ जगहों पर हल्की बारिश के बाद तापमान गिरा। यहां लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम केन्द्र जयपुर ने 13 अप्रैल को एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम आने से पश्चिमी राजस्थान में अंधड़ चलने की आशंका जताई है। इसे देखते हुए विभाग ने 13 और 14 अप्रैल को चौदह जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए प्रशासन को सतर्क किया है।

प्रदेश में अगले दो-तीन दिन गर्मी के तेवर नरम रहने वाले हैं। प्रदेशवासियों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलना तय है। मौसम विभाग ने दो-तीन दिन विक्षोभ के असर से प्रदेश के पूर्वी इलाकों में अंधड़ और बारिश का दौर सक्रिय रहने का अलर्ट दिया है। बीती रात जयपुर समेत कई जिलों में रात के तापमान में तीन चार डिग्री तक गिरावट होने पर मौसम में ठंडक महसूस हुई है। बीते 24 घंटे में जयपुर समेत कई जिलों में तेज अंधड़ के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। धौलपुर जिले के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि से फसलों को खासा नुकसान हुआ। मौसम विभाग ने आज कोटा, जयपुर, भरतपुर और उदयपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार 13 और 14 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, हनुमानगढ़, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, जयपुर, भरतपुर में 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से अंधड़ चलने की आशंका है। इसके साथ ही इन जिलों में मेघगर्जना के साथ बारिश होने और कहीं-कहीं ओलावृष्टि के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताते हुए प्रशासन को अलर्ट किया गया है। जबकि, अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, हनुमानगढ़, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां बारिश के साथ हवा चलने की भी संभावना है। बारह अप्रैल को भी अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

बुधवार को जयपुर, सीकर, चूरू, अलवर, दौसा समेत कई शहरों में बादल छाने के बाद आंधी चली। अलवर जिले के राजगढ़ एरिया में चार मिमी बारिश हुई। जयपुर-चूरू के कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। बीती रात बीकानेर, जोधपुर संभाग के अलावा अन्य संभागों में पारे में गिरावट दर्ज की गई। अन्य संभागों में रात में पारा सामान्य या उससे कम दर्ज किया गया। बीती रात अजमेर में 23.8, भीलवाड़ा में 20.8, अलवर में 18.6, पिलानी में 20.5, सीकर में 21, कोटा में 24, चित्तौड़ और डबोक में 21.4, धौलपुर में 18.7, अंता बारां में 18.3, फतेहपुर में 19.7, करौली में 17.6, माउंट आबू में 16.5, बाड़मेर में 27, जैसलमेर में 25.2, जोधपुर शहर में 22.9, फलोदी में 27.2, बीकानेर में 26.7, चूरू में 22.4, श्रीगंगानगर में 21.1, संगरिया में 20 और जालोर का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस मापा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर