जंगली विषैले पौधे पर लगे फल खाने से आधा दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ी

 


अजमेर, 10 दिसंबर (हि.स.)। जिले के पुष्कर में रविवार को छह बच्चों की जहरीला फल खाने से तबीयत बिगड़ गई। सभी बच्चों को पुष्कर के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जेएलएन अस्पताल अजमेर के लिए रैफर कर दिया गया। बच्चों का उपचार शिशु वार्ड में जारी है। चिकित्सकों के मुताबिक बच्चों की हालत स्थिर है।

बताया जा रहा है कि पुष्कर के चुंगी चौकी के पास खेलते हुए बच्चों ने जंगली पौधे के फल खा लिए, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। पहले दो बच्चों ने फल खाया और उसके बाद शेष बच्चों ने फल मीठा होने के कारण खा लिया। फल खाने के कुछ देर बाद बच्चों को घबराहट, उल्टी और चक्कर आने की शिकायत होने लगी। बच्चों को पुष्कर के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अजमेर जेएलएन अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। 108 एम्बुलेंस की मदद से बच्चों को अजमेर के जेएलएन अस्पताल के शिशु वार्ड में इलाज के लिए लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। पीड़ित बच्चों में एक के भाई आसिफ ने बताया कि वह काम पर था। उसके पास मामी का फोन आया कि छोटे भाई की तबीयत बिगड़ गई है। छोटे भाई ने कोई जंगली पौधे का फल खा लिया था। यह बच्चे समीप ही एक खाली प्लाट पर खेल रहे थे, जहां वह जंगली पौधा उगा हुआ था।

उसने बताया कि छोटे भाई के साथ अन्य बच्चे भी उन सबने फल खाया था। छह बच्चों की तबीयत उस फल को खाने से बिगड़ी है। एम्बुलेंस चालक पंकज ने बताया कि 108 पर कॉल आया था कि पुष्कर में 5-6 बच्चों ने विषैला पदार्थ खा लिया है, उन्हें अजमेर जेएलएन अस्पताल लेकर आना है। उसने बताया कि जहरीला फल खाने से बच्चे बेहोश होने लगे थे। पुष्कर के सरकारी अस्पताल से उन्हें अजमेर रेफर कर दिया गया। मामले की सूचना मिलते ही पुष्कर पुलिस भी अजमेर जेएलएन अस्पताल पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुष्कर राजकीय अस्पताल के प्रभारी डॉ अभिजीत सोनी ने बताया कि 6 बच्चों को परिजन लेकर आये थे। बच्चों को उल्टी, दस्त और घबराहट की शिकायत हो रही थी। सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार देकर अजमेर रेफर कर दिया गया। इन बच्चों में शहजान और ज्योति की हालत गंभीर है, शेष आरती, लक्की, दीनू और खुशी हैं। इनकी उम्र 5 से 7 वर्ष की है। सभी यूपी निवासी हैं और पुष्कर में चुंगी चौकी के समीप झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर