फूड पॉइजनिंग से 23 लोगों की तबीयत बिगड़ी

 

जयपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। गलता गेट थाना इलाके में फूड पॉइजनिंग से 23 लोगों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि खोले के हनुमानजी में कथा के बाद भोजन-प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया था। फूड पॉइनजिंग के शिकार भक्तजनों का तुरंत इलाज करवाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पडताल में जुटी है।

जांच अधिकारी एएसआई बाबूलाल ने बताया कि लालसोट दौसा निवासी शिवशंकर चोपड़ा ने मामला दर्ज करवाया है कि खोले के हनुमानजी में मुरलीधर महाराज रामकथा कर रहे है और कथा सुनने के लिए काफी संख्या में भक्त अलग-अलग जगहों से शामिल होने आए थे। बाहर से आए भक्तजनों के लिए भोजन-प्रसादी की भी व्यवस्था की गई थी। कथा के बाद शाम 7 से 9 बजे तक भोजन-प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया था। खाने में गुलाब जामुन, मिश्री मावा, चपाती, दाल, पापड़, आलू-गोभी सब्जी और लोट्स का घी था। भोजन-प्रसादी करने के बाद संक्रमण के कारण 20-25 लोगों की तबीयत खराब हो गई। उन्हें उल्टी-दस्त होने पर साथियों ने संभालते हुए पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर 8 लोगों को सैटेलाइट हॉस्पिटल भिजवाया गया। डॉक्टर्स को मौके पर बुलाकर 15 लोगों को इंजेक्शन व दवाई दिलवाई गई। कुछ समय में तबीयत में सुधार होने पर उन्हें मंदिर परिसर में आराम के लिए रोका गया। पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया मामला फूड पॉइजनिंग का होना सामने आया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/संदीप