युवाओं में भी अब हार्ट अटैक की समस्या बढ़ रही, पुरानी बीमारी के अलावा ख़राब लाइफ स्टाइल, खानपान प्रमुख कारण

 


बीकानेर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर एडिशनल डायरेक्टर, कार्डियक सर्जरी विभाग डॉ. राकेश चित्तोड़ा ने शुक्रवार काे बीकानेर में कहा कि युवाओं में भी अब हार्ट अटैक की समस्या बढ़ रही है। धूम्रपान, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, ख़राब लाइफ स्टाइल, खानपान प्रमुख कारण है।

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर एवं बीकानेर डिस्ट्रिक्स केमिस्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन यहां एक हाेटल में किया गया। जिसमें फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर के डॉ राकेश चित्तोड़ा, डायरेक्टर हार्ट सर्जरी विभाग एवं डॉ मनीष कौशिक कैंसर विशेषज्ञ ने कैंसर एवं हार्ट की बीमारियों से बचाव एवं उपचार के सम्बंधित विषयों पर चर्चा की।

डॉ. राकेश चित्तोड़ा ने बताया कि रोजाना कम से कम 45 मिनट एक्सरसाइज जरूर करें, नियमित वाक करें, अगर डायबिटीज या ब्लड प्रेशर है तो नियमित रूप से डॉक्टर से परमर्श कर दवाइयों का सेवन करे और डायबिटीज या ब्लड प्रेशर को कण्ट्रोल रखे। उन्होंने बताया की आजकल हार्ट की बाईपास सर्जरी छोटे चीरे वाली तकनीक से की जाती है जिससे कम समय हॉस्पिटल में भर्ती रहना होता है एवं जल्दी रिकवरी हो जाती है जिससे मरीज अपने काम पर जल्दी जा सकता है और अच्छी लाइफस्टाइल जी सकता है।

डॉ. मनीष कौशिक, वरिष्ठ विशेषज्ञ, ओन्को सर्जरी, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, जयपुर ने कहा, कैंसर की प्रारंभिक पहचान अवं सटीक पहचान के साथ, सफल उपचार और दीर्घकालिक अच्छे परिणाम के लिए सबसे अच्छा मौका प्रदान करता है। कैंसर की रोकथाम के लिए, शरीर के वजन को स्वस्थ बनाए रखना, दैनिक शारीरिक व्यायाम, जीवनशैली में बदलाव जैसे स्वस्थ आहार बनाए रखना और शराब और तंबाकू के सेवन से बचना चाहिए। उपचार के विकल्प कैंसर के चरण और आनुवंशिक विशेषताओं पर निर्भर करते हैं। इन विकल्पों में सर्जरी, कीमोथेरेपी, विकिरण थेरेपी, लक्षित थेरेपी और इम्यूनोथेरेपी शामिल हैं।

बीकानेर डिस्ट्रिक्स केमिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबू लाल गहलोत, उपाध्यक्ष नन्द लाल पुरोहित, सचिव किशन जोशी, कोषाध्यक्ष विनय मित्तल एवं एसोसिएशन के अन्य सदस्यों ने चिकित्स्कों का स्वागत करते हुए अभिनंदन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव