गैंगवार में हार्डकोर बदमाश की मौत

 


झुंझुनू, 7 दिसंबर (हि.स.)। शराब के ठेके पर हार्डकोर बदमाश को अकेले देख उससे रंजिश रखने वाले 2 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने अटैक कर दिया। 40 साल के बदमाश को दोनों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और फरार हो गए। इसके बाद घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दियज्ञं घटना झुंझुनू जिले के पचेरी थाना इलाके के रायपुर अहीरान गांव की है। वारदात बुधवार रात 9 बजे गांव के बाहर एक शराब के ठेके पर हुई। हिस्ट्रीशीटर पप्पू उर्फ पपिया (40) पुत्र मातादीन हार्डकोर बदमाश था। वह इलाके के पथराना गांव का ही रहने वाला था। वह शराब के कारोबार से जुड़ा था। इसी गांव के राजवीर उर्फ दोलिया और मनोज उर्फ कालिया पप्पू से रंजिश रखते थे। दोनों गुटों में वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी।

पचेरी कला थाना अधिकारी रंजीत सिंह ने बताया कि शराब के कारोबार को लेकर पप्पू गुट और दोलिया-कालिया गुट के बीच झगड़ा चल रहा था। दोनों का कई बार झगड़ा हो चुका था और एक दूसरे के खिलाफ कई मामले दर्ज करा रखे थे। बुधवार रात 9 बजे पप्पू पथराना गांव के बाहर शराब के ठेके पर पप्पू अकेला था। इस दौरान बाइक पर हिस्ट्रीशीटर राजवीर और मनोज वहां पहुंचे। राजवीर और मनोज ने ठेके पर पहुंचते ही लाठी-डंडों से पप्पू पर हमला कर दिया। बुरी तरह घायल हालत में पप्पू को छोड़कर आरोपी बाइक से फरार हो गए।

थानाधिकारी ने बताया देर रात रायपुर अहीरान इलाके में गैंगवार की सूचना मिली थी। मौके पर जाब्ते के साथ पहुंचे थे। इससे पहले ही पप्पू के परिजन उसे सिंघाना के अस्पताल लेकर पहुंच चुके थे। हालात गंभीर होने पर उसे सिंघाना से हरियाणा के नारनौल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान पप्पू ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया। हरियाणा सीमा से लगे कई इलाकों में नाकाबंदी करवाई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जगह जगह दबिश दी जा रही है। मृतक पप्पू, राजवीर व मनोज तीनों के खिलाफ जिले में मारपीट, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, जानलेवा हमला के कई मामले दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ रमेश सर्राफ/ईश्वर