काले हनुमान मंदिर में हनुमत जन्मोत्सव की धूम: मध्यरात्रि हुआ हनुमान जी का पंचामृत अभिषेक
जयपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। पवन पुत्र हनुमान का जन्मोत्सव छोटी काशी के मंदिरों में मंगलवार को भक्ति भाव से मनाया जाएगा। इसी के चलते राजधानी जयपुर में हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर विशेष आयोजन हुए। इसी कड़ी में चांदी के टकसाल स्थित काले हनुमान मंदिर में दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।
महंत गोपाल दास महाराज ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से हलवाई भगवान के छप्पन भोग बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं और मध्य रात्रि हनुमान जी महाराज का पंचामृत से विभिन्न औषधीय से पंचामृत अभिषेक हुआ। साथ ही यज्ञ हवन के कार्यक्रम आयोजित हुए। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में मंगलवार को हनुमान जी को नवीन पोशाक धारण कराकर विशेष फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी। मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड के पाठ के आयोजन होंगे। हनुमान जी के छप्पन भोग की झांकी सजाकर महाआरती की जाएगी। काले हनुमान मंदिर भक्त मंडल के संयोजक योगेश शर्मा ने बताया कि मोती डूंगरी गणेश मंदिर से 17वीं ध्वज पदयात्रा भक्तों के द्वारा निकाली जाएगी। जो रामनिवास बाग त्रिपोलिया बाजार होते हुए चांदी की टकसाल श्री काले हनुमान मंदिर पहुंचेगी। मुख्य रथ पर हनुमान जी रथ में विराजमान रहेंगे।मंदिर पहुंचने के बाद मुख्य रथ की आरती होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर