हनुमान चालीसा पाठ कर देंगे बम ब्लास्ट के शहीदों को श्रद्धाजंलि

 




जयपुर, 12 मई (हि.स.)। राजधानी में 13 मई, 2008 को हुए सीरियल बम ब्लास्ट में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धाजंलि देने के लिए 13 मई को सांगानेरी गेट स्थित श्री पूर्व मुखी हनुमान जी मंदिर के बाहर सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा।

श्री हनुमान चालीसा प्रबंध समिति के अध्यक्ष अमरनाथ महाराज और मंदिर महंत मदन लाल शर्मा के सान्निध्य में होने वाली हनुमान चालीसा की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। कार्यक्रम संयोजक त्रिलोक खंडेलवाल, पूर्व पार्षद अजय यादव, अरुण खटोड़, सरदार राजन सिंह, भंवरलाल, महिला संयोजक कुसुम यादव, राजेश बिवाल, प्रभात शर्मा, नीरज चतुर्वेदी, पिंकं शर्मा, गिर्राज नाटाणी, संपत बिसला नेआयोजन की तैयारियों में जुटे है । चारदीवारी में प्रचार वाहनों के माध्यम से हनुमान चालीसा पाठ में शामिल होने का आमंत्रण दिया जा रहा है। मंदिर महंत सीतारामदास महाराज ने अधिक से अधिक संतों के साथ कार्यक्रम में शामिल होने का अश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर