राजस्थान के झालावाड़ में ओले गिरे, कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

 


जयपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ ही एक बार फिर आंधी-बारिश का दौर शुरू हो गया। बीती देर रात हनुमानगढ़ के भादरा, चूरू के सरदारशहर और बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली। इससे तापमान गिर गया। झालावाड़ में सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे बारिश के साथ ओले भी गिरे।

झालावाड़ जिले के मनोहरथाना कस्बा समेत तारागढ़, बेलाज, बड़गांव, मनोहरपुरा, रतनपुरा गांव में सोमवार सुबह करीब 10 मिनट तक बारिश हुई। कस्बे के प्रभु लाल ने बताया कि बारिश करीब साढे छह बजे शुरू हुई। इसी बीच गरज-चमक के साथ ओले भी गिरे। इसके बाद मौसम कुछ ठंडा हो गया। रविवार को राजस्थान के तमाम शहरों में गर्मी ने परेशान किया। जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर में कल दिन का अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 39.1 डिग्री सेल्सियस मापा गया। श्रीगंगानगर, बीकानेर में कल दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, जो सामान्य से करीब तीन डिग्री सेल्सियस कम रहा। अजमेर, भीलवाड़ा, सीकर, उदयपुर में भी कल दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहा। यहां कल तापमान 35 डिग्री सेल्सियस मापा गया।

राजधानी जयपुर में सुबह आसमान साफ रहने के बाद दोपहर में कुछ जगह हल्के बादल छाए। दोपहर में बादलों की आवाजाही से कल दिन का तापमान करीब एक डिग्री सेल्सियस गिरकर 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर में आज दोपहर के बाद धूलभरी हवा चलने की संभावना है। इसके साथ कई जगह बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी होने की चेतावनी दी गई। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि विक्षोभ के असर से जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, सीकर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू और बीकानेर के जिलों का मौसम बदल सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप