रणथम्भौर में सांप घुसने से विदेशी पर्यटकों से भरी जिप्सी पलटी, चार पर्यटक घायल

 




सवाईमाधोपुर, 5 अक्टूबर (हि.स.)। रणथंभौर टाइगर रिजर्व में शनिवार को पर्यटकों से भरी जिप्सी पलट गई जिससे चार विदेशी पर्यटक घायल हो गए। दो पर्यटकों को हल्की चोटें आई, वहीं दो को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद वन अधिकारी पर्यटकों को रणथंभौर सेविका अस्पताल लेकर पहुंचे जहां फिलहाल पर्यटकों का उपचार जारी है।

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के डीएफओ पर्यटन प्रमोद धाकड़ ने बताया कि जोन नंबर सात में शाम की पारी में ऑस्ट्रेलिया के पांच पर्यटक घूमने गए थे। सफारी के दौरान अचानक जिप्सी में एक सांप आ गया। इससे ड्राइवर हड़बड़ा गया और जिप्सी नियंत्रित हो गई। जिप्सी के नियंत्रित होने से जिप्सी पलट गई जिप्सी पलटने से चार पर्यटक घायल हो गए जिसकी सूचना ड्राइवर व गाइड ने वन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को रणथंभौर सेविका अस्पताल लाया गया। जहां फिलहाल पर्यटकों का उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान निकोलस कोच्ची (42), रेबिसा मिकालेफ (37), कैलिस मिकालेफ (40), अगर मिकालेफ (74), जान (50) जिप्सी में सवार थे। जहां दो पर्यटकों को हल्की ही चोट आई। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। शेष दो पर्यटकों को गंभीर चोट आई है। पर्यटक रेबिसा मिकालेफ और एगर मीकालेफ को ज्यादा चोटें आई हैं दोनों पर्यटक आस्ट्रेलिया के निवासी हैं। यह सभी पर्यटक दिल्ली से चलकर रणथम्भौर पहुंचे थे। सभी विदेशी पर्यटक रणथम्भौर के होटल नेशनल रिसोर्ट में ठहरे हुए थे। इनका आगरा जाने का कार्यक्रम था। आगरा जाने से पूर्व सभी पर्यटक नेशनल पार्क के जोन नंबर सात पर भ्रमण करने गए थे। दोनों पर्यटकों को सिर और पेट में घुटनों में गंभीर चोट लगी है। दोनों विदेशी पर्यटकों का उपचार जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित