सिंगापुर में नगर निगम ग्रेटर महापौर करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
जयपुर, 31 मई (हि.स.)। सिंगापुर में आयोजित होने जा रहे वर्ल्ड सिटीज सम्मित 2024 में नगर निगम ग्रेटर जयपुर की महापौर डॉ सौम्या गुर्जर भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही है। 2 जून से 4 जून के बीच तीन दिवसीय इस सम्मेलन में दुनिया भर से अलग अलग देशों के मंत्री, मेयर और वक्ता शामिल होंगे।
भारत से जयपुर की महापौर इस सम्मेलन में भाग लेने जा रही हैं। सिंगापुर में होने जा रहे इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए डॉ सौम्या कई चर्चाओं में भाग लेंगी और अलग देशों से जन प्रतिनिधियों से मुलाकात भी करेंगी। यह सम्मेलन हर दो साल के अंतराल में आयोजित होता है और यहां आए जन प्रतिनिधि भविष्य में शहरी क्षेत्रों में जीवन को बेहतर बनाने पर विचार विमर्श करते है। जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जयपुर और भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/संदीप