जलभराव, सफाई और सौन्दर्यन को लेकर ग्रेटर निगम आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक
जयपुर, 13 अगस्त (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रुकमणि रियाड़ ने मंगलवार को सभी जोन एवं मुख्यालय उपायुक्त, अधिशाषी अभियन्ताओं के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त ने बैठक में जयपुर में भारी बारिश के कारण उपजे हालातों में सुधार करने तथा आमजन को हर संभव सहायता प्रदान करने, ओपन कचरा डिपो समाप्त करने, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को सुदृढ़ करने, खुले पड़े मैन हॉल पर फैरो कवर लगाने, रोड के दोनों तरफ शहर के सौन्दर्यकरण के लिए पेड़ों की कटाई छटाई करने, सफाई कर्मचारियों की नियमित हाजरी, सभी जोन ओआईसी द्वारा फील्ड में रहकर शहर की सफाई की नियमित मॉनिटरिंग करने संबंधी बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की।
आयुक्त ने बैठक में उपायुक्त स्वास्थ्य को ओपन कचरा डिपो को शत-प्रतिशत समाप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जब डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण मजबूत होगा तो ओपन कचरा डिपो स्वतः ही समाप्त होने लगेगा। आमजन को खुले में कचरा ना फैंकने की समझाइश की जानी चाहिए। अब तक 600 में से 572 ओपन कचरा डिपो समाप्त किये जा चुके है। फ्लड कन्ट्रोल सेन्टर पर आमजन द्वारा आ रही शिकायतों का तुरन्त निस्तारण किया जाना चाहिए। जलभराव वाले क्षेत्रों में जल निकासी के लिए तुरन्त प्रभाव से आवश्यक संसाधनों को लगाकर जल निकासी की जानी चाहिए। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार, उपायुक्त स्वास्थ्य नवीन भारद्वाज, उपायुक्त गैराज अतुल शर्मा, उपायुक्त विद्याधर नगर जोन ओम थानवी, अधीक्षण अभियन्ता नितिन कुमार सहित अधिशाषी अभियन्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / संदीप