महिला स्वावलंबन के क्षेत्र में उपयोगी सिद्ध होगा ग्रामीण हाट मेला
बीकानेर, 12 अगस्त (हि.स.)। महिलाओं को उद्योग व रोजगार के क्षेत्र में स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में 15 अगस्त तक मेले का आयोजन किया जा रहा है।
मेले का उद्धघाटन बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, मेयर सुशीला कंवर, बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं उद्योगपति दीपक पारीक द्वारा किया गया। विधायक व्यास ने बताया कि जिला उद्योग केंद्र द्वारा आयोजित ऐसे मेलों से महिला उद्यमियों का स्वावलंबन तो बढ़ता ही है साथ ही साथ अपने हाथों से बनाए हुए उत्पादों को प्रदर्शित करने के अवसर भी प्राप्त होते हैं। ऐसे मेलों में भाग लेने से महिलाओं में आत्मविश्वास की जागृति भी होती है। मेयर सुशीला कंवर ने बताया कि आज समाज में महिलाएं भी पुरुषों के बराबर उद्योग व व्यापार के क्षेत्र में पूरे आत्मविश्वास के साथ कार्य कर रही है। नारीशक्ति भी पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर देश की जीडीपी में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे रही है। पचीसिया ने बताया कि वर्तमान समय की यही मांग है कि महिलाएं अपने आप को किसी क्षेत्र में कम ना समझते हुए उद्योग व व्यापार की ओर अग्रसर हो क्योंकि जो महिलाएं अपने घर परिवार को इतनी दक्षता से संभाल सकती है वो व्यापार व उद्योग में भी अपने अनुभवों से आगे बढ़ सकती है। जिला उद्योग केंद्र द्वारा आयोजित यह मेला निश्चय ही महिला स्वावलंबन की दिशा में महत्त्वपूर्ण साबित होगा। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने पधारे सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर वीरेंद्र किराड़ू, प्रवीण गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, पूजा शर्मा, सोहनलाल, मनीष सुथार, पवन चांडक आदि उपस्थित हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / संदीप