गुरुवार को जोधपुर आएंगे राज्यपाल, कई कार्यक्रमों में लेंगे भाग

 


जोधपुर, 26 दिसम्बर (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र जोधपुर आ रहे है। वे यहां गुरुवार 28 दिसंबर को कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे आईआईटी जोधपुर में क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन व डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय की अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस कौमारकॉन में भाग लेंगे।

राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 28 दिसंबर को आईआईटी जोधपुर में क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे तथा गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। अतिथियों के कर कमलों से उत्तर-1 एवं उत्तर-2 क्षेत्रों में स्थित विभिन्न मंत्रालयों,विभागों व कार्यालयों को राजभाषा कार्यान्वयन में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में राजभाषा विभाग की सचिव, संयुक्त सचिव सहित बड़ी संख्या में केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, बैंकों व उपक्रमों आदि के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

वहीं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक बाल-स्वास्थ्य विषयक अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस कौमारकॉन का भी आयोजन किया जा रहा है। कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन 28 दिसंबर को दोपहर तीन बजे राज्यपाल कलराज मिश्र की अध्यक्षता में होगा। समापन समारोह 30 दिसंबर को दोपहर तीन बजे विश्वविद्यालय परिसर स्थित सुश्रुत सभागार में होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप