राज्यपाल मिश्र एक दिवसीय यात्रा पर रामजन्म भूमि अयोध्या पहुंचे

 


जयपुर/अयोध्या, 7 अप्रैल (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र रविवार को राजकीय विमान से एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। वहां उन्होंने राज्य की प्रथम महिला सत्यवती मिश्र के साथ नवनिर्मित राम मंदिर में श्री रामलला के दर्शन-पूजन कर देश और प्रदेशवासियों के कल्याण, सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

राज्यपाल मिश्र ने कहा कि अयोध्या भगवान श्री राम की पावन जन्म भूमि है। यहां नवनिर्मित मंदिर में श्री रामलला के दर्शन कर आनंद की अनुभूति हुई है। उन्होंने मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था की भी सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप