राज्यपाल मिश्र ने वाजपेयी को जयंती पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
Dec 25, 2023, 15:29 IST
जयपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार को राजभवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति में शुचिता से जुड़े आदर्श मूल्यों के संवाहक थे। उनका पूरा जीवन भारतीय संस्कृति और उदात्त जीवन मूल्यों के साथ सुशासन के लिए समर्पित रहा। उन्होंने स्व. वाजपेई के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर