राज्यपाल मिश्र की उत्तर प्रदेश की राज्यपाल से मुलाकात
Jul 19, 2024, 17:32 IST
जयपुर , 19 जुलाई (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र की लखनऊ राजभवन में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात हुई।
राज्यपाल मिश्र की श्रीमती पटेल से यह शिष्टाचार भेंट थी। दोनों ने इस दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल मिश्र शुक्रवार प्रातः ही जयपुर से लखनऊ पहुंचे। उनका 22 जुलाई को जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश सैनी / संदीप