राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को जैसलमेर आएंगे

 


जैसलमेर , 21 दिसंबर (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को जैसलमेर आएंगे।

कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल मिश्र शनिवार, 23 दिसम्बर को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु की जैसलमेर यात्रा के दौरान उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद वे पोकरण फील्ड फॉयरिंग रेन्ज में सेना के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे इसके बाद शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित राजीविका मिशन के महिला सहायता समूह लखपति दीदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रशेखर/संदीप