राज्यपाल मिश्र ने प्रोटेम स्पीकर के रूप में कालीचरण सराफ को दिलाई शपथ
Dec 18, 2023, 17:24 IST
जयपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार को राजभवन में आयोजित समारोह में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक कालीचरण सराफ को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई।
राज्यपाल मिश्र ने सराफ के साथ सहयोग के लिए तीन सदस्यीय पैनल भी बनाया है। इसमें वरिष्ठ विधायक दयाराम परमार, प्रताप सिंह सिंघवी और डॉक्टर किरोडी लाल मीणा सम्मिलित है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष पद लिए भाजपा के प्रत्याशी वासुदेव देवनानी, उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा सहित अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप