राज्यपाल ने चांदपोल स्थित श्री रामचंद्र मंदिर में आरती कर सबके मंगल की कामना की
Jan 22, 2024, 19:40 IST
जयपुर, 2, 22 जनवरी (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार को चांदपोल स्थित श्री रामचंद्र जी के प्राचीन मंदिर में आरती कर प्रदेश के लोगों की खुशहाली की कामना की।
राज्यपाल कलराज मिश्र सोमवार सांय चांदपोल स्थित ठिकाना श्री रामचंद्र मंदिर पहुंचे। उन्होंने वहां भगवान श्री रामचंद्र की पूजा अर्चना की। उन्होंने भगवान श्री राम से सभी के मंगल की कामना की। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सांसद राम चरण बोहरा भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप