राज्यपाल हरिभाऊ बागडे आज खाटूश्यामजी आएंगे

 




जयपुर, 5 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे आज खाटूश्यामजी आएंगे और जमनालाल कनीराम बजाज ट्रस्ट सीकर द्वारा आयोजित समारोह में भाग लेंगे ।

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि राज्यपाल बागडे जयपुर से 9.45 बजे सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 11.10 बजे खाटूश्याम जी पहुंचेंगे तथा खाटूश्याम जी मंदिर में पूर्जा-दर्शन करेंगे। राज्यपाल बागडे प्रात: 11.20 बजे खाटूश्यामजी मंदिर से प्रस्थान कर प्रात: 11.25 बजे वृन्दावन-धाम, धर्मशाला, खाटूश्यामजी में पहुंचेंगे तथा जमनालाल कनीराम बजाज ट्रस्ट, सीकर द्वारा आयोजित समारोह में भाग लेंगे। राज्यपाल बागडे दोपहर एक बजे खाटूश्यामजी से राजभवन जयपुर के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान कर जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश