महात्मा ज्योतिबा फुले जयन्ती पर राज्यपाल की शुभकामनाएं

 


जयपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र ने महात्मा ज्योतिबा फुले जयन्ती (11 अप्रेल) पर उनका स्मरण करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

राज्यपाल मिश्र ने कहा कि महात्मा फुले महान समाज सुधारक और सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे। उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फुले के आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए मानव कल्याण के लिए कार्य करने का आह्वान किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप