राज्यपाल ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रोहिदास चूड़ामन पाटील के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया
Sep 28, 2024, 13:25 IST
जयपुर, 28 सितंबर (हि.स.)। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ राजनेता रोहिदास चूड़ामन पाटील के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि रोहिदास पाटील दाजी साहेब का निधन अपूरणीय क्षति है। उनका सार्वजनिक जीवन अनुकरणीय रहा है।
राज्यपाल ने ईश्वर से पुण्यात्मा की शांति और परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति देने की कामना की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश