राज्यपाल ने दौसा की घटना पर रोष जताया:पुलिस महानिदेशक को सख्त और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए
Nov 11, 2023, 15:07 IST
जयपुर, 11 नवंबर (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र ने दौसा जिले में चार वर्ष की बालिका के साथ दुष्कर्म के समाचारों पर संज्ञान लेते हुए गहरा रोष जताया है। उन्होंने इस संबंध में कड़ी और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
मिश्र ने शनिवार को पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा से इस संबंध में फोन पर बात की। उन्होंने इस दौरान दोषी के खिलाफ त्वरित सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं पूरे समाज को शर्मसार करती है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को कानून एवं आम जन की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने और इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए प्रभावी कार्रवाई करने की हिदायत दी।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप