राज्यपाल ने पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने पर मनु भाकर को बधाई दी

 


जयपुर, 28 जुलाई (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र ने पेरिस ओलंपिक-2024 में आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित करने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों में शूटिंग में पदक जीतने वाली मनु महिलाओं के लिए ही नहीं सम्पूर्ण देश के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर