राज्यपाल की रामदेव जयन्ती व तेजा दशमी पर शुभकामनाएं

 


जयपुर, 12 सितंबर (हि.स.)। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने रामदेव जयन्ती व तेजा दशमी (13 सितम्बर) पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

राज्यपाल बागडे ने कहा कि लोक देवता रामदेवजी और तेजाजी का जीवन लोक कल्याण को समर्पित रहा है।

उन्होंने रामदेव जी और तेजाजी के बताए आदर्श मार्ग को अपनाते हुए दीन- दुखियों की सेवा और प्राणी मात्र के प्रति दया भाव रखते कार्य करने का आह्वान किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश