राज्यपाल ने राजस्थान के विकास में सहभागिता के लिए किया आह्वान

 


-राज्यपाल बागडे को प्रवासी राजस्थानी संघ द्वारा छत्रपति संभाजी नगर में किया सम्मानित

जयपुर, 30 सितंबर (हि.स.)। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे को स्थानीय प्रवासी राजस्थानी संघ द्वारा छत्रपति संभाजी नगर में सोमवार को सम्मानित किया गया।

प्रवासी राजस्थानी संघ द्वारा राज्यपाल बागडे का अभिनंदन करने के साथ ही राजस्थान का राज्यपाल बनने पर प्रसन्नता जताई गई।

राज्यपाल बागडे ने अपने अभिनंदन और सम्मान का आभार जताते हुए प्रवासी राजस्थानियों से आग्रह किया कि वे राजस्थान के विकास के लिए भी निरंतर अपनी भूमिका प्रदान करते रहें। उन्होंने राजस्थान में निवेश के लिए भी प्रवासी राजस्थानियों का आह्वान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश