राज्यपाल बागडे छत्रपति संभाजी नगर पहुंचे
Aug 16, 2024, 19:26 IST
जयपुर, 16 अगस्त (हि.स.)। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे शुक्रवार को राजकीय विमान से महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजी नगर स्थित अपने निवास स्थान पहुंचे।
छत्रपति संभाजी नगर पहुंचने पर उनका भावभीना स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य जनों और स्थानीय लोगों ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन करते हुए भव्य अगवानी की। घर पहुंचने पर उनका पारंपरिक अंदाज में तिलक लगाकर, आरती उतारकर अभिनंदन किया गया। राज्यपाल बागडे का 23 अगस्त को जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर