राज्यपाल बागडे ने गणेश आरती कर राष्ट्र और राज्य की समृद्धि- सम्पन्नता की कामना की

 


जयपुर, 16 सितंबर (हि.स.)। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे सोमवार को सी स्कीम स्थित महाराष्ट्र भवन में आयोजित सार्वजनिक गणेशोत्सव में पहुंचे। उन्होंने महाराष्ट्र के जयपुर रहने वाले लोगों से संवाद किया। वहीं उन्होंने जयपुर महाराष्ट्र मंडल द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों का भी अवलोकन किया।

बाद में बागडे ने वहां स्थापित भगवान श्री गणेश की विधिवत पूजा अर्चना की। उन्होंने गणेश जी की आरती उतारते हुए राष्ट्र तथा राज्य की समृद्धि और सम्पन्नता की कामना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश