राज्यपाल बागडे ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
Aug 3, 2024, 22:09 IST
जयपुर, 3 अगस्त (हि.स.)। राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी से उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी।
इसके अलावा राज्यपाल बागडे ने शनिवार को राजधानी दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की। उन्होंने उनसे विभिन्न विषयों पर संवाद किया। राज्यपाल बागडे की जोशी से यह शिष्टाचार भेंट थी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप / प्रभात मिश्रा