सरकारी स्कूल के छात्र ने जेईई मे हासिल की 99.36 प्रतिशत परसेंटाइल

 


कोटा, 26 अप्रैल (हि.स.)। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय कठूमर अलवर के 12वीं कक्षा के छात्र आशीष कुमार ने जेईई मैन्स परीक्षा में 99.36 परसेंटाइल प्राप्त किया।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने छात्र आशीष कुमार की इस उपलब्धि पर उसे बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राजकीय मॉडल विद्यालय का ये होनहार छात्र अपनी प्रतिभा और मेहनत से अपने विद्यालय और अपने अभिभावकों का नाम रोशन करेगा। शिक्षा मंत्री दिलावर ने फोन कर छात्र को बधाई भी दी।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर