सोलर प्लांट में लगी आग से करोड़ों का सामान जला
बाड़मेर, 4 मई (हि.स.)। जिले के शिव पुलिस थानांतर्गत आरंग सोलर प्लांट के पास झाड़ियों में आग लग गई। तेज हवा के चलते कुछ मिनटों में आग एसीएमए सोलर कम्पनी के प्लांट तक पहुंच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं। पांच फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक सोलर प्लांट की वायरिग और प्लेट्स जलने से करोड़ों का नुकसान हुआ। मौके पर कंपनी के अधिकारी पहुंच गए।
पुलिस के अनुसार शिव थाना इलाके आरंग गांव में सोलर प्लांट के पास दोपहर करीब एक बजे झाड़ियों में अचानक आग लग गई। दोपहर के समय हवा तेज होने के कारण आग चंद मिनटों में फैल गई। सोलर प्लांट तक पहुंच गई। आग करीब 3-5 किलोमीटर तक फैल गई। आग देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना देकर अपने स्तर आग बुझाने का प्रयास शूरू किया। बाड़मेर, जैसलमेर जिले की पांच फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची।
शिव थानाधिकारी सुमेर सिंह, भीयाड़ चौकी भंवरलाल विश्नोई, नायब तहसीलदार, कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोग पानी के टैंकर लेकर पहुंचे। पुलिस व प्रशासन ने स्थानीय लोगों व फायर बिग्रेड की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया।
भियाड़ चौकी प्रभारी भंवरलाल के मुताबिक सूचना मिलने पर बाड़मेर, जैसलमेर से फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से करीब आग पर काबू पा लिया है। सोलर प्लांट की वायरिंग व प्लेट्स में आग लगी है।
हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/संदीप