मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा, यातायात प्रभावित
जयपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान के ब्यावर जिले के बांगड़ गांव में गुरुवार रात को एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरकर लाइन की तरफ झुक गया। डिब्बे के पटरी से उतरने के कारण कुछ घंटों तक यातायात बाधित रहा। रेलवे टीम ने शुक्रवार सुबह डिब्बे को पटरी पर वापस चढ़ा कर यातायात को दुरुस्त किया।
अजमेर रेल मंडल के डीआरएम राजीव धनखड़ ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए तकनीकी टीम गठित की जाएगी। हादसे में कोई जनहानि नहीं हई है। धनखड़ ने बताया कि डीएफसीएल से लोडेड ट्रेन का आखिरी एक डिब्बा पटरी से उतर गया। दो डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं। मालगाड़ी के डिब्बे को पटरी पर चढ़ाए जाने की कवायद की गई है। रेलवे लाइन अब बाधित नहीं है। ट्रेनों का आवागमन लाइन पर शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन बांगड़ गांव साइडिंग से आ रही थी। बांगड़ स्टेशन से निकलकर मालगाड़ी को आगे लाइन पर जाना था, लेकिन शंटिंग के दौरान यह हादसा हुआ है। मालगाड़ी के डिब्बों में सीमेंट भरा था।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर