पीड़ित मानवता की सेवा सबसे पुण्य कार्य- डा. गर्ग
धौलपुर , 8 मई (हि.स.)। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी धौलपुर द्वारा विश्व रेडक्रॉस दिवस पर बुधवार को संस्कार एकेडमी स्कूल में पीड़ित मानवता की सेवा विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में रेडक्रास द्वारा किए जा रहे कार्याें तथा मानवता की सेवा पर मंथन हआ।
आयोजन में राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डा. आर एस गर्ग ने कहा कि प्राचीन भारतीय संस्कृति में नर सेवा को नारायण सेवा माना गया है। इसलिए पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। पीड़ित की सेवा ईश्वर की आराधना है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों से जिले के आमजन को लाभ मिला है। रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था द्वारा कोरोना महामारी में जिले के आमजन के जीवन को बचाने में जिला प्रशासन के साथ सहभागिता निभाते हुए कोरोना जागरूकता अभियान,वेक्सिनेशन , ऑक्सीजन सप्लाई, रक्तदान शिविर आयोजित करने जैसे कार्यों से पीड़ित मानवता की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाई है। सेमिनार में मौजूद नोनिहालों को डॉ. प्रज्ञादीप वर्मा द्वारा प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण भी दिया गया। सेमिनार में रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष माहिर हसन रिजवी एवं संस्कार एकेडमी के प्रबंध निदेशक रोहिल सरीन ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी नरेंद्र तोमर सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप