अच्छे लोग अच्छी राजनीति करते है, धर्म में राजनीति को नहीं डालना चाहिए : तमांग
सिरोही, 4 मई (हि.स.)। दो दिवसीय प्रवास पर सपरिवार माउण्ट आबू आये सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग ने कहा कि यदि आज लोगों से पूछो तो अधिकतर लोग कहते है कि पॉलिटिक्स डर्टी हो गई है। लेकिन, मेरा मानना है कि जेन्टल लोग जेन्टल पॉलिटिक्स करते है। इससे ही समाज सेवा होती है। धर्म में राजनीति को नहीं डालना चाहिए बल्कि राजनीति में अध्यात्म को डालने से राजनीति का रुप बदल जाता है। मैं राजनीति में धर्म को समावेश करने का प्रयास करता हूं। वे ब्रह्माकुमारीज संस्थान के ज्ञान सरोवर में संस्थान के लोगों से बात कर रहे थे।
अपने दो दिवसीय माउण्ट आबू प्रवास के दौरान सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग ने अध्यात्म और ध्यान में ज्यादा समय दिया। वे ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अन्तराष्ट्रीय मुख्यालय माउण्ट आबू स्थित ज्ञान सरोवर तथा माउण्ट आबू ध्यान कक्ष में काफी देर रहे। उनके साथ उनकी धर्म पत्नी कृष्णा भी साथ थी। इसके साथ ही उन्होंने नक्की झील में बोटिंग करते हुए प्रकृति का लुत्फ उठाया। ज्ञान सरोवर के बाद, ग्लोबल अस्पताल तथा पांडव भवन का अवलोकन कर उन्होंने कुछ समय तक ध्यान साधना की। इसके बाद वे उदयपुर के लिए रवाना हो गये।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप