मुख्यमंत्री ने दिलाई सुशासन की शपथ, राजस्थान को गुड गवर्नेन्स का रोल मॉडल बनाने का आह्वान
जयपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। सुशासन दिवस के अवसर पर गुरुवार को एचसीएम रीपा में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुसार ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम सुशासन’ के मंत्र को साकार करने के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने जनसेवा, नवाचार और जवाबदेहिता की कार्य-संस्कृति को आत्मसात करते हुए राजस्थान को गुड गवर्नेन्स में रोल मॉडल बनाने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि सुशासन भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है, जिसे हमारे यहां राम राज्य कहा गया है। स्व. वाजपेयी ने शासन को सुशासन और स्वराज को सुराज में बदलने का कार्य किया। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांवों के विकास और स्वर्णिम चतुर्भुज योजना से देश के आर्थिक विकास को गति दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. वाजपेयी ने नदियों को जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना शुरू कर सूखा-बाढ़ से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त किया। कारगिल युद्ध में ऑपरेशन विजय और परमाणु परीक्षण जैसे फैसलों से उन्होंने स्वाभिमानी भारत की आधारशिला रखी। जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान का नारा देकर उन्होंने विज्ञान और विकास को नई दिशा दी।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि स्व. अटल की सुशासन की विरासत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे बढ़ाया है। नागरिक-प्रथम की सोच के साथ तकनीक के माध्यम से आमजन को शासन से जोड़ा गया। सबका साथ, सबका विकास की भावना से ऐसी योजनाएं लागू की गईं, जिनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
उन्होंने बताया कि मिशन कर्मयोगी के तहत एचसीएम रीपा को राज्य का नोडल विभाग बनाया गया है। राजस्थान एकीकृत सरकारी ऑनलाइन प्रशिक्षण प्लेटफॉर्म से जुड़ने वाला पहला राज्य रहा है, जहां सात लाख से अधिक कर्मयोगियों ने नामांकन कर 26 लाख से अधिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूर्ण किए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के उत्थान के संकल्प के साथ राजस्थान एक गतिशील और समावेशी अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है। प्रदेश देश की सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और विकसित राजस्थान के विजन के तहत इसे वर्ष 2047 तक 4.3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का पठन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शर्मा के नेतृत्व में सरकार ने दो वर्षों में आमजन के जीवन में व्यापक बदलाव लाया है। सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेशभर में छह लाख से अधिक गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कैपेसिटी बिल्डिंग कमीशन के मानव संसाधन सदस्य डॉ. आर. बालासुब्रमण्यम ने मिशन कर्मयोगी को लोकसेवा के इतिहास का ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि लोकसेवकों को प्रेरणा मिले तो वे और अधिक प्रभावी ढंग से आमजन को सेवाएं दे सकते हैं।
समारोह में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुशासन की शपथ भी दिलाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित