गोकुलम महोत्सव का आयोजन छब्बीस अगस्त को

 


जयपुर, 24 अगस्त (हि.स.)। समरस भारत सेवा संस्थान और नगर निगम ग्रेटर जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में जन्माष्टमी के अवसर पर गोकुलम 2024 महोत्सव, दही हांडी और बाल गोपाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम छब्बीस अगस्त को दोपहर एक बजे वैशाली नगर में रंगोली गार्डन के सामने आयोजित किया जाएगा।

समरस भारत सेवा संस्थान के सचिव देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि, इस वर्ष गोकुलम दही हांडी प्रतियोगिता में लगभग पन्द्रह सौ प्रतिभागी (गोविंदा) भाग लेंगे एवं आयोजको सहित लगभग पन्द्रह हजार लोगों के समिलित होने की अपेक्षा है।

गौरतलब है कि हिन्दू धर्म का पवित्र जन्माष्टमी उत्सव पूरे भारत वर्ष में धूम-धाम से मनाया जाता है। गोविंद की नगरी जयपुर में भी पिछले कई वर्षों से पारम्परिक रूप से यह उत्सव बाल गोपाल एवं दही हांडी के कार्यक्रम के रूप में मनाया जाता है। पिछले कुछ वर्षों में इस कार्यक्रम की भव्यता एव जनसहभागिता बढी है। यह कार्यक्रम समरस भारत सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप