गोदरेज कैपिटल ने लॉन्च किया अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन
जयपुर, 12 मार्च (हि.स.)। गोदरेज समूह की वित्तीय सेवा शाखा गोदरेज कैपिटल ने पिछले साल अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन, संपत्ति पर ऋण और फ्लेक्सी फंड्स के लॉन्च के साथ, राजस्थान में जयपुर, अलवर, उदयपुर और जोधपुर में अपने प्रॉडक्ट की पेशकश का विस्तार किया है। फ्लेक्सी फंड्स दरअसल ओवरड्राफ्ट जैसी सुविधा है, जो जल्द ही अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन के साथ जल्द ही इन बाजारों में उपलब्ध होगी।
पिछले साल, कंपनी ने जयपुर, अलवर, उदयपुर और जोधपुर सहित देशभर के 31 बाजारों में एमएसएमई के लिए अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन पेश किया था। गोदरेज कैपिटल के बिजनेस लोन 1-50 करोड़ रुपए के टर्नओवर वाले खुदरा व्यवसायों, व्यापारियों, निर्माताओं और सेवा प्रदाताओं सहित सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) पर केंद्रित हैं।
गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस और गोदरेज फाइनेंस लिमिटेड की होल्डिंग कंपनी गोदरेज कैपिटल एमएसएमई की बड़ी संख्या के लिए वित्तीय समावेशन को बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से वित्त वर्ष 2025 में सप्लाई चेन फाइनेंसिंग के लिए भी उद्यम करना चाहती है। वर्तमान में, कंपनी इस क्षेत्र में 10 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लक्ष्य के साथ राजस्थान में अपने उत्पाद और पेशकश का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। गोदरेज कैपिटल ने एमएसएमई में विभिन्न उत्पाद पेशकश प्रदान करने के लिए राज्य में 120 से अधिक चैनल भागीदारों के साथ साझेदारी की है।
उल्लेखनीय है कि गोदरेज कैपिटल की विकास यात्रा के लिए राजस्थान एक महत्वपूर्ण बाजार है और कंपनी ने उम्मीद जताई है कि 2028 तक 50 हजार करोड़ रुपए की लक्षित बैलेंस शीट में राज्य की तरफ से भी पर्याप्त योगदान होगा।
गोदरेज कैपिटल के एमडी और सीईओ मनीष शाह ने कहा, ‘‘जैसे-जैसे एमएसएमई क्षेत्र लगातार बढ़ रहा है, राजस्थान हमारे लिए एक प्रमुख बाजार बना हुआ है। पिछले वर्ष के दौरान, राज्य में हमारे कामकाज में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन आया है। बाजार उल्लेखनीय क्षमता दिखा रहा है। इस सफलता का श्रेय हमारे इनोवेटिव प्रॉडक्ट्स के साथ-साथ ग्राहकों को कंेद्र मंे रखने के हमारे विजन को दिया जा सकता है। हमारा यह विजन छोटे व्यवसाय मालिकों को और मजबूत बनाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसके अलावा, गोदरेज कैपिटल ‘निर्माण’ जैसी पहल के माध्यम से छोटे कारोबारों को लोन संबंधी सहायता के साथ-साथ ऐसे जरूरी संसाधन भी प्रदान करता है, जो उनके समग्र विकास के लिए आवश्यक हैं। इस अवसर पर हम रेखांकित करना चाहते हैं कि राजस्थान के गतिशील व्यापारिक समुदायों की वित्तीय संबंधी विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हम अपनी पेशकशों को और बढ़ाने के लिए समर्पित होकर काम करेंगे।’’
करीब 3,500 चैनल साझेदारों के विशाल नेटवर्क के साथ, गोदरेज कैपिटल विभिन्न उत्पादों में 20 हजार से अधिक ऋण खातों को सेवा प्रदान करता है। यह अगले दो वर्षों में वितरण नेटवर्क को 10 हजार से अधिक भागीदारों तक विस्तारित करने पर विचार कर रहा है। राजस्थान में जयपुर, अलवर, जोधपुर और उदयपुर के अलावा, गोदरेज कैपिटल मुंबई, बैंगलोर, दिल्ली-एनसीआर, पुणे और सूरत सहित 30 से अधिक शहरों में अपने एमएसएमई ऋण की पेशकश को बढ़ा रहा है।
गोदरेज कैपिटल ने हाल ही में अपनी तरह के पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘निर्माण’ के लिए अपनी साझेदारी का आधार बढ़ाया है। ‘निर्माण’ दरअसल एमएसएमई मालिकों को अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए बेहतर अवसर प्रदान करने के लिहाज से तैयार किया गया वन-स्टॉप बिजनेस सॉल्यूशन है। कंपनी ने संभावित बाजार पहुंच बढ़ाने, कानूनी और अनुपालन संबंधी नियमों को सरल बनाने, वित्तीय सहायता प्रदान करने, कर्मचारी स्वास्थ्य और उनकी भलाई में मदद करने के लिए डीबीएस बैंक इंडिया, वीज़ा, अमेज़ॅन, जीईएमटेक पारस, एस्क्रो पे, ऑनसुरिटी और एमएसएमईएक्स सहित 13 से अधिक भागीदारों के साथ साझेदारी की है। इस पहल के जरिये छोटे व्यवसायों के लिए बिजनेस कोचिंग भी प्रदान की जाती है।
हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर